कोविड नियमों के साथ सादगी से मनाई जाएगी पंत जयंती
चम्पावत। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंत सादगी से मनाया जाएगा। कोविड नियमों के अनुरूप माल्यार्पण और गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। डीएम विनीत तोमर ने पंत जयंती पिछले वर्ष की तरह इस बार भी सादगी के साथ मनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कलक्ट्रेट परिसर में पूर्वान्ह साढ़े दस बजे पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग और सेनेटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाएगा। बताया कि बाद में विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। उन्होंने सभी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में सुबह साढ़े नौ बजे पंत की फोटो में माल्यार्पण करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम शिवचरण द्विवेदी, डीडीओ एसके पंत, टनकपुर के सीओ अविनाश वर्मा, डीईओ माध्यमिक डीएस राजपूत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोपाल दत्त पांडेय मौजूद रहे।