उत्तराखंड में 24 नए कोरोना संक्रमित
देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 24 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 23 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या 320 पहुंच गई है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 18 हजार 822 सैंपल की जांच की गई। इनकी संक्रमण दर महज 0.13 फीसद और कुल संख्या 24 रही। अल्मोड़ा, चमोली, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी व ऊधमसिंह नगर में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। चौंकाने वाली बात यह रही कि उत्तरकाशी में बीते 24 घंटे में कोरोना के आठ नए संक्रमित मिले। यह स्थिति इसलिए भी चौंकाने वाली है, क्योंकि तीन सितंबर से अब तक चार दिन एक भी नया मामला नहीं आया और बाकी दिन एक से तीन तक नए मामले सामने आए। वहीं, चंपावत में छह, देहरादून में पांच, पिथौरागढ़ में चार व बागेश्वर में कोरोना से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 320 है और रिकवरी रेट 95.99 फीसद रिकार्ड किया गया।