हिरासत में लिए गए सेना के जवान, पाकिस्तानी जासूस से शेयर करने वाले थे गोपनीय जानकारी
नई दिल्ली, एजेंसी। पाकिस्तानी जासूस से संपर्क होने के शक में एक सेना के कुछ जवानों को कस्टडी में लिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने इसकी जानकारी दी है। इसके मुताबिक इन जवानों को आगरा से हिरासत में लिया गया है। एक पाकिस्तानी जासूस इन जवानों से सेना की गोपनीय जानकारी लेने के लिए संपर्क में था।
आधिकारिक सू्त्रों ने बताया कि आगरा स्थित एक सैन्य ठिकाने से कुछ जवान अनाधिकारिक संवाद कर रहे थे। पता चला कि यह लोग किसी पाकिस्तानी जासूस के संपर्क में थे। लेकिन खुफिया एजेंसियों की सतर्कता के चलते इनके कारनामे का खुलासा हो गया। सूत्रों के मुताबिक इससे पहले कि यह कुछ बड़ा कर पाते इन्हें कस्टडी में ले लिया गया। अब पूरे मामले की छानबीन के बाद इन जवानों के ऊपर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले कुछ साल में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। इसके तहत जासूस अलग-अलग माध्यमों से सेना के जवानों से संपर्क साधने की कोशिश करते हैं। इसके बाद वह इन जवानों से सेना की गोपनीय जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं। हालांकि सेना ऐसे मामलों की कड़ी निगरानी कर रही है। यही वजह है कि हाल-फिलहाल ऐसे जवानों को गिरफ्तार करने में भी सफलता मिली है।