टैक्सी यूनियन सदस्यों ने प्रदर्शन किया
चम्पावत। चम्पावत में सोमवार को टैक्सी यूनियन सदस्यों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने टनकपुर टैक्सी यूनियन पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। कहा कि टनकपुर में कुछ लोग सवारियों को बैठाने में मनमानी करते हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की। कुमाऊं टैक्सी यूनियन महासंघ उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट का कहना है कि टनकपुर में यात्रियों के साथ मनमानी की जाती है। कहा कि टनकपुर की टैक्सियों में चम्पावत और लोहाघाट से नंबर से सवारी बैठाई जाती हैं। लेकिन टनकपुर में सवारियों को बैठाने में मनमानी की जाती है। उनका कहना है कि पीलीभीत चुंगी, बस स्टैंड और आमबाग में इस तरह की घटनाएं अधिक होती हैं। इससे उनके व्यवसाय पर बुरा असर पड़ रहा है। कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही चम्पावत, लोहाघाट और पिथौरागढ़ की यूनियन से वार्ता कर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में विनोद बिनवाल, नीरज कुमार, सुभाष प्रहरी, राकेश कुमार, प्रेम प्रकाश, राकेश राम, माधवानंद, संजय सिंह, विनोद, रोशन कुमार, मुकेश, गोविंद, प्रकाश सिंह आदि शामिल रहे।