चोरी के सामान के साथ दो चोर गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457/380/411 के तहत मुकदमा
दर्ज कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि विगत 20 जुलाई 2020 को राजकुमार भाटिया पुत्र स्व. ओमप्रकाश भाटिया निवासी देवी रोड तहरीर दर्ज
कराते हुए बताया कि 19 जुलाई रात को देवी रोड स्थित उनकी दुकान का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ताला तोड़कर नगदी, मोबाईल फोन, पेनड्राइव, मैमोरी कार्ड चोरी किया
गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच बाजार पुलिस चौकी प्रभारी कमलेश शर्मा को सौंपी गई। बीती
मंगलवार देर सांय मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने झूलापुल मुक्तिधाम से दो युवकों को पकड़कर उनसे चोरी का सामान बरामद किया। पुलिस दोनों को गिरफ्तार
कर कोतवाली ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में 19 जुलाई की रात को देवी रोड स्थित दुकान में उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कही। युवकों ने
अपना नाम वसीम पुत्र मुख्तियार निवासी दालमिल वाली गली कौड़िया कैंप कोटद्वार, आमिर पुत्र मुस्तकीम निवासी हल्लोवाली गैन मैन फार्म थाना रायपुर सादात
जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी बताया। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्तों से तीन मोबाईल, तीन मोबाईल कवर, दो मैमोरी कार्ड, तीन हेड फोन, एक चाजर्र, एक
पैन ड्राइव सहित 1850 रूपये बरामद किये। उन्होंने बताया कि अभियुक्त वसीम के खिलाफ एनडीपीएस और आम्र्स एक्ट सहित आठ मुकदमें दर्ज है।