कांग्रेस ने की जुआघर के लाइसेंस देने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी गढ़वाल के संयोजक मनोज सिंह रावत ने उत्तराखण्ड राज्य में कैसिनों (जुआघर) के लाइसेंस देने की मांग प्रदेश सरकार से की
है। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों में यह व्यवस्था लागू है। उजिलाधिकारी योगेश मेहरा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में मनोज सिंह रावत ने
कहा कि उत्तराखण्ड में जुआघरों की आवश्यकता है। इससे राजस्व में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि जब सब कुछ चोरी छिपे हो रहा है तो क्यों ना जनहित में जुआघरों
के परमिट दिये जाये। इससे अपराधों में भी भारी कमी आयेगी। जुआघरों में प्रवेश हेतु अधिकतम उम्र सीमा 21 वर्ष व आधार कार्ड को अनिवार्य रूप से लागू किया
जाय। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों की भांति उत्तराखण्ड राज्य में भी शीघ्र ही यह व्यवस्था लागू की जानी चाहिए।