गढ़वाल विवि का परीक्षा कार्यक्रम जारी, रविवार को भी होगी परीक्षा
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल केंद्रीय विवि की स्नातकोत्तर और स्नातक के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं एक सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलेंगी। परीक्षा
अवधि अब एक घंटे की होगी, जिसमें परीक्षार्थी को आब्जेक्टिव प्रश्नों को हल करना होगा। गढ़वाल केंद्रीय विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरएस भट्ट ने बुधवार को
परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। कार्यक्रम के अनुसार रविवार को भी परीक्षा आयोजित की जाएगी।
गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरसी भट्ट ने बताया कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बीती आठ जुलाई को सर्कुलर जारी कर
विश्वविद्यालयों से सितंबर महीने तक फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित करने को कहा था। इसके बाद परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया। उन्होंने बताया कि
परीक्षा के लिए प्रदेश के बाहर से आने वाले छात्रों को कोविड-19 को लेकर उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। खासकर रेड जोन
से आने वाले छात्रों को 14 दिन तक क्वारंटाइन होना पड़ेगा। प्रो. आरसी भट्ट ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सभी परीक्षाओं की अवधि एक-एक घंटे की
होगी, जिसमें परीक्षार्थी को आब्जेक्टिव प्रश्न पत्र हल करने होंगे। बीए और बीएससी छठे सेमेस्टर की परीक्षा 11 से 12 बजे की पाली में और बीकॉम छठे सेमेस्टर की
परीक्षाएं दोपहर दो से तीन बजे की पाली में होंगी। बीकॉम छठे सेमेस्टर की परीक्षा एक, तीन और पांच सितंबर को होंगी। जबकि, बीए और बीएससी छठे सेमेस्टर
की परीक्षाएं एक से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलेंगी। उन्होंने कहा कि कोविड 19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के समय और अवधि में विशेष
परिवर्तन भी किया गया है।