अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व अपना सिविल स्कोर जांच लें : सीडीओ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी ने सबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र बैंक के पास लंबित है, वे संबंधित बैंक से सम्पर्क कर औपचारिकतायें पूर्ण करवायें, जिससे बैंक द्वारा ऋण वितरण से संबंधित अग्रिम कार्यवाही को पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व अपना सिविल स्कोर जांच कर लें और पात्रता होने पर ही आवेदन करें। जिससे बैंक से आवेदन अस्वीकार की संभावना न हो पाये।
मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार पौड़ी में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना व मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा बैठक में शाखा प्रबन्धकों ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जिन आवदेनकर्ताओं के पास अपनी जमीन नहीं है और उनके प्रोजेक्ट स्वीकृत हो चुके हैं। वे आवेदनकर्ता इस संबंध में बैंकों से सम्पर्क कर लीज एग्रीमेंट बनाने हेतु कार्यवाही करायें, जिससे बैंक द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा सके। बैंक अधिकारियों द्वारा आवेदनकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि आवेदन करने से पूर्व एक बार संबंधित बैंक शाखा से अवश्य सम्पर्क कर लें ताकि आवेदन करने हेतु आवश्यक अभिलेखों एवं औपचारिकताओं की जानकारी दी जा सके। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबन्धक, परियोजना अधिकारी उरेडा पौड़ी सहित बैंकों शाखा प्रबन्धक उपस्थित थे।