नमामि गंगे योजना के तहत किया स्वच्छता अभियान एवं गोष्ठी का आयोजन
रुद्रप्रयाग। राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में नमामि गंगे योजना के
तहत स्वच्छता अभियान एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर गंगा की
अविरलता और निर्मलता पर चर्चा की गई। राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग के
क्रीड़ा मैदान में नोडल अधिकारी डॉण् विक्रम वीर भारती के नेतृत्व में
समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। क्रीड़ा
मैदान की सफाई के बाद नमामि गंगे कार्यक्रम पर एक गोष्ठी आयोजित की गई।
डॉ वीर विक्रम भारती ने नमामि गंगे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते
हुए कहा कि नमामि गंगे की स्वच्छताए निर्मलता और अविरलता बनाए रखना
प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य ही नहींए बल्कि धर्म भी है। प्राचार्य डॉण्
जेएमएस रावत एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बीएस चौहान ने अपने संबोधन में कहा
कि हर व्यक्ति को गंगा के अस्तित्व एवं महत्व की जानकारी होनी चाहिए।
गंगा हमारे जीवन के लिए कितनी महत्वपूर्ण है इसे हर कोई जानता है किंतु
इसकी निर्मलता और स्वच्छता के लिए अभी भी जागरूकता की जरूरत है। श्रीकांत
नौटियाल ने गंगा के अस्तित्व के माध्यम से जीवन के अस्तित्व से जोड़ते
हुए कहा कि जब तक गंगा अविरलए निर्मल एवं सुरक्षित नहीं रहेगी तब तक मानव
जीवन भी सुरक्षित नहीं रह सकता है। इस मौके पर डॉण् सोनम भट्टए डॉण्
सुरेंद्र सिंहए डॉण् रजनीए डॉण् सुनीता आदि प्राध्यापकों ने भी अपने
विचार रखे। गोष्ठी में सभी प्राध्यापकों के अलावा समस्त कर्मचारी भी
मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉण् पूजा रानी एवं डॉ सुरभि गुप्ता ने
किया।