भाजपा जिलाध्यक्ष ने की सीएम से यात्रियों की संख्या बढ़ाने की मांग
रुद्रप्रयाग। भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर जिले की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया साथ ही उनके निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को सौपे पत्र में उन्होंने चारधाम यात्रा को और सुगम बनाने के लिए तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ाने की मांग की है।
सीएम को दिए ज्ञापन में भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि केदारनाथ 2500 बद्रीनाथ 3000 गंगोत्री 1500 तथा यमुनोत्री 1200 सौ श्रद्घालुओं को बढ़ाने के साथ साथ जो यात्री ई पास या रजिस्ट्रेशन से वंचित रह रहे है उन्हें रास्ते से वापस न किया जाए बल्कि त्रियुगीनारायण, गौरीकुंड गौरी माई, गुप्तकाशी काशी विश्वनाथ मन्दिर व कालीमठ तथा ऊखीमठ,तुंगनाथ चोपता के लिए अनुमति मेनवल पास जरिए दी जाए। देवस्थानम बोर्ड के बुकिंग काउन्टर को फाटा, गुप्तकाशी व सोनप्रयाग में खोले जांए, जिससे यात्रियों को परेशानी न हो राज्य या जनपद वासियों को चार धाम यात्रा के लिए ई पास की अनिवार्यता को समाप्त करने की माँग की है। अपने सौपे पत्र में जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि केदारनाथ के लिए हैली सेवा की टेन्डर प्रक्रिया पूर्व की भाति की जाय और स्थानीय युवा जो केदारनाथ हैली सेवाओं मे कार्यरत हैं उनको पूरे साल का वेतन दिया जाना अतिआवश्यक है। इसके साथ ही प्रदेश जनपद के राशन डीलरों का पुराने राशन का किराये का भुगतान तथा उचित मानदेय दिया जाय तथा मनरेगा कर्मियों का तीन माह का रुका वेतन अवमुक्त किया जाए, साथ साथ आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों का एक समान वेतन किया जाय। जिस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों अधिकारीयों को तुरंत सकारात्मक कार्यवाही करने के साथ साथ चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी न हो तथा सभी व्यापारियों व अन्य व्यवसायो हितो व भावनाओ का पूरा ख्याल प्राथमिकता में रखा जाए इसके आवश्यक निर्देश भी दिये है। वही केदार घाटी के व्यापारियों, मजदूर,घोडा,डंडी,कंडी व अन्य व्यवसाय से जुडे सभी लोगो ने कहा है कि जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने समस्याओ के निराकरण के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात की यह एक सुखद पहल है,जिससे सभी को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।