मुकेश रावत अध्यक्ष तो प्रवीन रावत बनें महासचिव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ के अधिवेशन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर तहसील स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें मुकेश रावत को अध्यक्ष एवं प्रवीन सिंह रावत को महासचिव चुना गया।
स्थानीय कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारी-शिक्षक लगातार अपनी न्याय उचित मांगों को कई बार सरकार के सामने रख चुके हैं लेकिन सरकार द्वारा उन्हें नजर अंदाज कर किया गया है। सरकार के इस उदासीन रवैए के कारण अपनी मांगों को मनवाने के लिए उन्हें महासंघ का गठन करने के लिए बाध्य होना पड़ा। कार्यकारिणी का गठन करते हुए संतन सिंह रावत को मुख्य संयोजक, यशपाल सिंह को उपाध्यक्ष, कल्पना चौहान को महिला उपाध्यक्ष, गोपीचंद को संयुक्त सचिव, महक सिंह को संगठन मंत्री, डॉ. योगेश रूबाली को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर महासंघ के गढ़वाल संयोजक सीताराम पोखरियाल, धर्मपाल सिंह बिष्ट, दीनदयाल भारद्वाज, मनमोहन सिंह चौहान, मुकेश रावत, अब्बल सिंह रावत, आशीष खर्कवाल, डबल सिंह, राजेंद्र भंडारी, रतन सिंह बिष्ट, विजेंद्र बिष्ट, परितोष रावत, महावीर सिंह बिष्ट, संतन सिंह रावत, प्रवीन रावत, सरदार नरेश सिंह आदि मौजूद रहे।