पौड़ी गढ़वाल: कार खाई में गिरी रिटायर सूबेदार की मौत, एक घायल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के लैंसडौन रोड पर बीती मंगलवार देर सांय को एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में रिटायर सूबेदार की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में उपचार चल रहा है।
लैंसडौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि मंगलवार देर सांय को पीआरडी जवान चंद्रपाल ने सूचना दी कि एक स्विफ्ट कार यूके11ए8958 ब्लू पाईन होटल से ऊपर की तरफ लैंसडौन रोड पर अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोर्ष ंसह कुंवर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रियाज अहमद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल 18 वर्षीय प्रदीर्प ंसह बिष्ट निवासी ग्राम काकड़ा थाना थराली जनपद चमोली, रिटायर सूबेदार 47 वर्षीय हीरा सिंह बिष्ट पुत्र पुष्कर मेहरबान सिंह निवासी ग्राम सूंया पोस्ट देवाल जनपद चमोली को खाई से बाहर निकाला और एमएच लैंसडौन में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने हीरा सिंह बिष्ट को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रदीप सिंह बिष्ट की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। लैंसडौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेज दिया है। घायल का बेस अस्पताल कोटद्वार में उपचार चल रहा है।