पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों ने किया ब्लक में प्रदर्शन
अल्मोड़ा। रामपुर-भनोटिया पेयजल योजना में आए दिन आ रही खराबी से संबंधित ग्रामीण परेशान हैं। प्रभावित ग्रामीणों ने शनिवार को नागाड़ के प्रधान दिनेश सिंह मनराल की अगुवाई में ब्लाक मुख्यालय में सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान उन्होंने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। इस दौरान सभा में वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2008 में लगभग 9 करोड़ रूपए की लागत से बनी रामपुर- भनोटिया पेयजल योजना शुरूआती दौर अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर सकी थी। अभी तक इसमें लगभग 27 करोड़ खर्च हो चुका है। योजना से 13 ग्राम पंचायतों के करीब 33 गांव जुड़े हैं। वर्तमान में समुचित रखरखाव व मरम्मत न होने से आए दिन पेयजल आपूर्ति वाधित हो रही है। पेयजल निगम के अधिकारी रखरखाव के लिए बजट नहीं होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं। अभी तक योजना का जल संस्थान को हस्तांतरण तक नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन को गंभीरता से नहीं लेने पर आगे आंदोलन तेज किया जाएगा। यहां दिनेश मनराल , प्रधान संगठन अध्यक्ष पवन पांडे, हीरासिंह नेगी, किशोर शर्मा, कमला बिष्ट, बीरेंद्र रावत, जानकी देवी, गिरधर पांडे, गोपाल गिरी, आनंद नेगी,मनीषा, कंचन तिवारी, कैलाश गैरोला आदि शामिल हुए।