लोनिवि कर्मियों ने धरना स्थगित किया
———————————23
चम्पावत। उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के सदस्य विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को भी धरने पर बैठे। शाम के वक्त लोनिवि के ईई के आश्वासन पर कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन स्थगित किया। मंगलवार को खंडीय अध्यक्ष हरीश चन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में नियमित वर्कचार्ज कर्मियों ने प्रदर्शन किया। शाम चार बजे तक लोनिवि के ईई महेश चन्द्र पांडेय के साथ हुई वार्ता पर कर्मियों ने धरना प्रदर्शन स्थगित किया। यहां खंडीय अध्यक्ष हरीश तिवारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष ललित शर्मा, उपाध्यक्ष चिंतामणी कापड़ी, जिला महामंत्री हरीश भट्ट, मुकेश खर्कवाल, सचिव गंगा दत्त, हयात सिंह, लक्ष्मण सिंह, पूरन चन्द्र जोशी, प्रकाश सिंह, प्रेम सिंह, विनोद उप्रेती, भूपाल सिंह, प्रकाश सिंह तड़ागी, कैलाश चिलकोटी, दीवान सिंह, प्रह्लाद सिंह, रतन सिंह रहे।