बाराकोट के युवाओं ने बंजर भूमि पर लगाए पांच हजार पौधे
चम्पावत। बाराकोट के युवाओं ने बीते नौ दिनों में पांच हजार से अधिक पौधों का रोपकर बंजर भूमि को हरा-भरा करने का संकल्प लिया है। युवा ग्राम प्रधान राजेश
सिंह अधिकारी और मां पूर्णागिरि कॉलेज ऑफ एजुकेशन के निदेशक कृष्ण सिंह अधिकारी के नेतृत्व में गांव के बुजुर्गों, युवाओं, विभिन्न प्रांतों से लौटे प्रवासियों,
महिलाओं ने हरेला पर्व से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर पौध रोपण का कार्य शुरू किया था। दोनों ने रोपे गए पौधों की देखरेख के लिए हरियाणा से लौटे
प्रवासी दीपक सिंह को प्रतिमाह दो हजार रुपये वेतन पर नियुक्त किया है। लड़ीधुरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेन्द्र जोशी सहित गांव के बुजुर्गों ने
युवाओं की पहल का स्वागत किया है।