महाराष्ट्र के मंत्री बोले- आर्यन खान की गिरफ्तारी फर्जी, अगला निशाना अभिनेता शाहरुख खान
मुंबई, एजेंसी। क्रूजशिप पार्टी आर्यन खान समेत 12 लोगों की गिरफ्तारी पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता शशि थुरूर के बाद अब महाराष्घ्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने भी इस मुदघ्दे पर अपना बयान दिया। मंत्री नवाब मलिक ने आर्यन खान की गिरफ्तारी को फर्जी करार दिया। उन्घ्होंने कहा कि पिछले एक महीने से क्राइम रिपोर्टरों को सूचना प्रसारित की जा रही थी कि अगला निशाना अभिनेता शाहरुख खान हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले शशि थुरूर ने अपने ट्वीट में लिखा था कि मैं इन दवाओं का प्रशंसक नहीं हूं और कभी भी लेने की कोई कोशिश नहीं की है। लेकिन मैं उन लोगों को लेकर घृणित हूं जो शाह रुख खान के बेटे की गिरफ्तारी पर महाकाव्य लिख रहे हैं। कुछ सहानुभूति रखें, दोस्तों। जनता की चकाचौंध काफी खराब है, इसमें 23 साल के बच्चे के चेहरे को खुशी से रगड़ने की जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कि कार्डेलिया क्रूज पर रेव पार्टी किए जाने के मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार कर सकती है। गिरफ्तार किए गए चार और लोगों के नाम अब्दुल कादिर कयूम शेख, श्रेयस नायर, मनीष दर्या एवं अविन साहू हैं। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए ये चारों लोग उस इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से संबंधित हैं, जिसने रेव पार्टी के लिए क्रूज पर बुकिंग की थी। इस बीच डायरेक्टर जनरल शिपिंग अमिताभ कुमार का भी एक बयान क्रूज कार्डेलिया को लेकर सामने आया है।
कुमार ने कहा है कि क्रूज लाइनर कार्डेलिया ने भारतीय समुद्री सीमा के अंदर अपनी सेवाएं देने के लिए आवेदन किया था। लेकिन उसे तकनीकी कारणों से अनुमति नहीं दी गई थी। उनके अनुसार अब जहाजरानी विभाग उक्त क्रूज के खिलाफ कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है। क्योंकि मर्चेंट शिपिंग एक्ट के सेक्शन 406 के तहत किसी भी जहाज को भारतीय समुद्री सीमा में आपरेट करने के लिए लाइसेंस लेना जरूरी होता है।