दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही खुली नालियां
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर के भक्तियाणा से श्रीकोट तक हाईवे के किनारे खुली नालियां दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही हैं। हालत यह है कि शिकायत के बाद भी एनएच विभाग इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है।
बरसाती पानी की निकासी के लिए कुछ वर्ष पूर्व एनएच के किनारे नालियों का निर्माण करवाया गया था, लेकिन नाली निर्माण के बाद एनएच ने इसके ऊपर ढक्कन तक नहीं लगाया। नतीजा अब यह नालियां दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही हैं। सबसे अधिक परेशानी रात के समय आवाजागी करने वालों को होती है। सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश पंवार ने केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्रालय को इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन विभाग इसके बाद भी हरकत में नहीं आया। सामाजिक कार्यकर्ता लाल सिंह नेगी ने एनएच विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर एनएच लोनिवि द्वारा जानबूझकर कर नालियों पर ढक्कन नहीं लगाया जा रहा है। उन्होंने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए अविलम्ब राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी नालियों के ऊपर से ढक्कन लगाने की मांग की है। कहा कि क्षेत्र की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।