महिलाओं की जागरूकता को आयोजित किए कार्यक्रम
नई टिहरी। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर विभागीय योजनाओं की जानकारी महिलाओं को दी गई। विभाग ने रौलाकोट गांव में चाय पर चर्चा के दौरान महिलाओं से सम्बंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग के आयोजित कार्यक्रम में जिला होम्यापैथिक अधिकारी डा दीपा तीलारा बिष्ट ने महिलाओं की समस्याओं व मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने महिलाओं व बच्चों की जागरूकता के लिए ऐसे कार्यक्रमों को जरूरी बताया। जबकि बाल विकास विभाग के कर्मचारियों ने विभागीय स्तर पर महिलाओं व बच्चों के लिए चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों की जानकारी दी। इसके साथ ही अपील की, कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग का हिस्सा बनाकर समाज में सुधार लाने का काम करें। इससे लोगों में जागरूकता का प्रसार होगा। दूसरी और रौलाकोट गांव में विभाग ने चाय पर चर्चा के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी बबीता शाह के निर्देशन में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की जानकारी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दी। जिसमें महिलाओं की समस्याओं पर चर्चा करते हुये उनके समाधान के बारे में मंथन किया। इस मौके पर महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी विजय लक्ष्मी, जिला समन्वयक रजनी लखेड़ा, राखी अस्वाल, मनीष राणा, प्रधान रौलाकोट आशीष डंगवाल, रविंद्र सिंह, सुरचना नौडियाल, संतोषी, साधना आदि मौजूद रहे।