नैनीताल सीट पर किसी प्रकार का समझौता नहीं करूंगीरू सरिता आर्या
नैनीताल । नैनीताल से पूर्व विधायक सरिता आर्या ने यशपाल आर्य पर तंज कसते हुए कहा कि कार्यकर्ता और उनके मन में यशपाल आर्य के आने से उथल-पुथल चल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की मलाई खाकर यशपाल आर्य कांग्रेस में शामिल हुए हैं। सरिता आर्या ने कहा कि नैनीताल से टिकट के मामले में किसी भी प्रकार से समझौता नहीं करूंगी। यशपाल आर्य बड़े चेहरे हैं, वह कहीं से भी लड़ सकते हैं। गौर हो कि पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ रामनगर पहुंची सरिता आर्या ने यशपाल आर्य पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनके कांग्रेस में शामिल होने पर उनको बधाई है पर इससे हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं सहित मेरे मन में भी उथल-पुथल है। बता दें कि सरिता आर्या नैनीताल से पूर्व में विधायक रह चुकी हैं और इस बार भी वे टिकट की दावेदार भी हैं। लेकिन यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनको टिकट मिलने पर संशय बना हुआ है। क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनाव में संजीव आर्य ने नैनीताल सीट से बंपर जीत दर्ज की थी। वहीं, अब अपना टिकट कटना देख सरिता आर्या बौखलाई हुई हैं और यशपाल आर्य पर हमलावर हैं। सरिता आर्या का कहना है कि उनके द्वारा शीर्ष नेतृत्व से कह दिया गया है कि नैनीताल सीट पर वे किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगी। जिसको लेकर उन्हें आश्वासन शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब टिकट बटेंगे उस समय अगर ऐसा कुछ होता है तो वो आगे का निर्णय लूंगी। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस की सिपाही हैं।