ज्वालपा धाम में यज्ञ के साथ हुआ नवरात्रि का समापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सतपुली-पौड़ी मार्ग पर स्थित ज्वालपा देवी मंदिर में यज्ञ के साथ शारदीय नवरात्रों का समापन हुआ।
शारदीय नवरात्रों के आगमन पर ज्वालपा मंदिर में 7 अक्टूबर को घटस्थापना की गई और नवमी के दिन यज्ञ के साथ सम्पन्न हुआ। यज्ञ के बाद सह-भोज अथवा भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दूर-दूर से माता के भक्त, माता के दर्शन करने के लिए आये और सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर समिति की ओर से वैदिक विधि विधान से पुजारी ने नौ दिन तक कठोर ब्रह्मश्चर्य और यम नियम का पालन कर, एक समय आहार, सात्विक वृति में रहते हुए मा दुर्गा के नौ रूपों- शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंध माता, कात्यायनी, कालरात्रि, महारात्रि और सिद्धि दात्री से सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की।