उत्तराखण्ड विकास एवं चिंतन पुस्तिका का विमोचन
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली । उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह रावत की उत्तराखंड विकास एवं चिंतन स्मारिका पुस्तिका का विमोचन किया गया।
जिसमे उत्तराखंड के भविष्य पर सवाल करते हुए सुंदर सिंह चौहान ने कहा सरकारों की योजनाओं का धरातल पर उतरना कठिन है। लोगों की मेहनत ही सफलता की कुंजी साबित होगी तभी जाकर पलायन रोकना व स्वरोजगार सृजन करने का लाभ प्राप्त होगा। जिसके लिए लोगों को खुद अपनी आजीविका खोजनी होगी और कार्य के प्रति निष्ठावान बनाना होगा।
इस अवसर पर केन्द्रीय अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड की बदहाली पर कहा कि इसके लिए सरकारें दोषी हैं। जो कि उत्तराखंड को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही हैं और आन्दोलनकारियों को अभी तक सम्मान नहीं मिला है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि 2002 से 2006 तक सरकार के द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं को बहाल किया जाय। उत्तराखंड राज्य बलिदान ब्रिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष सुन्दर सिंह चौहान ने सभी अथितियों का आभार जताया।
इस मौके पर बलिदान ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष ब्लॉक द्वारीखाल पुष्पेन्द्र राणा, चंद्रशेखर भट्ट, राकेश नेगी, पी सी जोशी, नीलम नेगी नीलकंठ, त्रिलोक सिंह नेगी, कृपाल सिंह पंवार, गंगा सिंह बिष्ट सहित अनेक लोग मौजूद रहे।