शिक्षा व खेल में अव्वल रहने वाले छात्रों को किया सम्मानित
जानकीनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जानकी नगर स्थित रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की ओर से शिक्षा व खेल में अव्वल रहने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने छात्रों से पढ़ाई साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करने की अपील की।
विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह का वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, विद्या भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू व प्रदेश निरीक्षक डॉ. विजयपाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्विलत कर किया। काबीना मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ अपने विद्यालय में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करना चाहिए, इससे उन्हें आगे बढ़ने के लिए कई नई जानकारियां मिलती है। कहा कि वर्तमान में छात्र खेल के क्षेत्र में भी अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं। काबीना मंत्री ने विद्यालय के बेहतर विकास के लिए दस लाख रुपये देने की भी घोषणा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने बताया कि रितेश शर्मा के जन्मदिवस पर हर वर्ष मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाता है। बताया कि कार्यक्रम में 36 छात्रों को शिक्षा तथा 13 छात्रों को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र अंथवाल, प्रबंधक राजेंद्र जखमोला, अध्यक्ष राकेश ऐरन, उपाध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा, सदस्य राधेश्याम शर्मा, कुंज बिहारी भट्ट, चंदन सिंह नाकोटी, हरी राज सिंह आदि उपस्थित रहे।
फोटो: 1