पिड़ारी ग्लेश्वर ट्रैक के बीस सदसीय दल हुआ रवाना
—————————–28
चमोली। देवाल से पिंडारी ग्लेशियर ट्रैक के लिए 20 सदस्यों के दल को क्षेत्र प्रमुख दर्शन दानू, भाजपा नेता रमेश गडिया व पूर्व कर्नल हरेन्द्र सिंह ने हरि झंड़ी दिखाकर रवाना किया। यह दल तीन दिन के भ्रमण के बाद वापस देवाल पहुंचेगा। इस ट्रैक की शुरुआत हो जाने से क्षेत्र में पयर्टन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेगें। क्षेत्र प्रमुख दर्शन दानू ने बताया कि पर्यटन विभाग से देवाल पिंडारी ट्रैक को मान्यता मिल चुकी है। यह ट्र्रैक तीन दिन का होगा। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस ट्रैक की शुरुआत हो गई है। निम से प्रक्षिशित 20 युवाओं को जो विभिन्न क्षेत्र से आए हैं, उन्हें हरि झड़ी दिखाकर पिंडारी के लिए रवाना किया गया है। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष गिरीश मिश्रा, व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रधान मनोज कुमार, दीलमणी जोशी, खिलाफ सिंह ,रमेश गड़िया आदि मौजूद थे।