आईटीबीपी का जवान तीन दिनों से लापता
संवाददाता, चमोली। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) 8वीं वाहिनी में गौचर का एक जवान शनिवार से लापता बताया जा रहा है। लापता जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस चौकी गौचर में दर्ज की गई है। चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया जवान की लापता जवान की खोज जारी है।
मिली जानकारी अनुसार, आईटीबीपी 8वीं वाहिनी गोचर का एक जवान हिमाचल निवासी शनिवार सुबह को अचानक लापता हो गया था। लापता जवान की खोज बल के जवानों द्वारा की गई मगर कहीं पता नहीं चल पाया है। जवान के घर भी दूरसंचार से संपर्क किया गया लेकिन कोई सुराग पता नहीं चल पाया। नदी में छलांग लगाने की संभावना के मध्य नजर परिसर के समीप बहती हुई अलकनंदा नदी तट पर जवान की ढूंढ खोज की गई जिसका कहीं पता नहीं चल पाया। जवान के लापता होने की सूचना पुलिस चौकी गौचर में दर्ज की गई है। चौकी प्रभारी का कहना है कि पिछले तीन दिनों से जवान की तलाश एसडीआरएफ, पुलिस गौचर व आईटीबीपी के जवानों द्वारा जारी है। उन्होंने बताया गोताखोर की भी मांग की गई है। बताया जा रहा है कि जवान की पत्नी की डिलीवरी होते हुए मृत्यु हो गई थी तभी से जवान मानसिक तनाव में था।