वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
नई टिहरी। चंबा-उत्तरकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजस्व क्षेत्र भल्डियाना के कमांद के निकटस्थ कुनेर गांव के समीप 1 पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 150 मीटर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार एक मात्र चालक रमेश प्रसाद (35) पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम भेदुड़ी लामकोट टिहरी गढ़वाल की मौके पर ही मौत हो गई है। आपदा प्रबंधन विभाग ने जानकारी देते हुये बताया कि दुर्घटना का पता तब लगा जब वाहन से गिरे सामान से राहगीरों ने बन्दरों को सेब खाते हुए देखा। खाई में गिरी गाड़ी दिख नहीं रही थी। सूचना मिलने पर तहसीलदार किशन सिंह महंत, राजस्व निरीक्षक विजेन्द्र रमोला, पटवारी प्रताप सिह भण्डारी, जेपी जोशी मौके पर पहुंचे। शव को खाई से निकाल कर पंचनामे की कार्यवाही कर पीएम के लिए नई टिहरी जिला अस्तपाल भेजा गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।