कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया याद
पिथौरागढ़। कारगिल विजय दिवस पर अपने शौर्य और पराक्रम से देश की शान बढ़ाने वाले शहीदों को याद किया। इस अवसर स्कूली बच्चों ने नगर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए उल्का देवी मंदिर के समीप शहीद स्मारक तक बैंड की धुन में मार्च पास्ट किया। डीएम, एसपी सहित विभिन्न संगठनों ने शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वीरांगनाओं व शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया।