डेढ़ साल से बंद पड़े अनुपम सिनेप्लेक्स में लगी आग
रुद्रपुर। किच्छा। किच्छा के अनुपम सिनेप्लेक्स में आग लग गई। दमकल की चार गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक हाल का अंदरूनी भाग जलकर राख हो गया। शुरुआती आकलन में आग से करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना के बाद बाहार लोगों का जमावड़ा लगने के साथ ही अफरातफरी मच गई। हालांकि लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी।
कोविड के चलते अनुपम सिनेप्लेक्स लगभग डेढ़ साल से बंद पड़ा है। शनिवार रात्रि लगभग डेढ़ बजे अचानक सिनेप्लेक्स के अंदर आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें हाल से बाहर निकलने लगी। हाल के बाहर अनुपम मार्किट में स्थित एटीएम पर तैनात गार्ड पंकज कुमार की नजर आग से निकलने वाली लपटों पर पड़ी। सिनेप्लेक्स के मैनेजर दिनेश गुप्ता को सूचना दी। इसके बाद सिनेप्लेक्स के स्वामी भूपेन्द्र चौधरी भी मौके पर पहुंच गए। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई एवं आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। आग के विकराल रूप को देखते हुए रुद्रपुर से दो एवं पंतनगर से एक दमकल की गाड़ी को मौके पर बुलाया गया। चारों गाड़ियों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक हल का प्रोजेक्टर, साउंड व एयर कंडीशन सिस्टम समेत कुर्सियां, सिलिंग, पर्दा, कार्पेट, दरवाजे एवं इंटिरयर डेकोरेशन जलकर राख हो गया। हाल के स्वामी भूपेंद्र ने बताया कि शुरूआती आकलन में आग से लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान हुआ है। तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।