केदारनाथ की तर्ज पर होगा बूढ़ाकेदार मंदिर का निर्माण
नई टिहरी। बूढ़ाकेदार गुरु कैलापीर मेले को लेकर मंदिर समिति की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी चार दिसंबर से आयोजित होने वाले गुरु कैलापीर मेले की रणनीति पर विचार विर्मश किया गया। साथ ही बूढ़ाकेदार मंदिर का निर्माण केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर करने का सर्व सम्मति से फैसला भी लिया गया।रविवार को बूढ़ाकेदार मंदिर परिसर में बूढ़ाकेदार गुरु कैलापीर मंदिर समिति के सदस्यों की बैठक संपन हुई। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी धनपाल गुनसोला ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी चार दिसंबर से तीन दिवसीय बूढ़ाकेदार गुरु कैलापीर मेले का भव्य आयोजन किया जाऐगा, मेले में प्रशासन का सहयोग भी लिया जाऐगा। बताया चार दिसंबर को ही बूढ़ाकेदार मंदिर के जीर्णोधार का काम भी शुरु किया जाऐगा। मंदिर निर्माण के लिये राजस्थान से पत्थर मंगवाये जाऐंगे, इसके लिये सेवा निवृत इंजीनियर अवतार सिंह के नेतृत्व में मंदिर समिति की एक टीम राजस्थान जाकर मंदिर निर्माण में लगने वाले उच्च क्वालटी का पत्थरों का चुनाव करेंगी। बूढ़ाकेदार मंदिर का निर्माण केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर किया जाऐगा, इसके लिये मंदिर समित की ओर से करीब ढ़ाई करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। समिति सदस्य देहरादून जाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी को मेले में आने का न्यौता भी देंगे। बैठक में समिति अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी, सचिव धीरेंद्र नौटियाल, क्षेपंस मुकेश नाथ, चंद्रेशनाथ, ग्राम प्रधान सनोप सिंह राणा, महेश रमोला, जितेंद्र गुसाईं, हिम्मत सिंह रौतेला, प्रेमलाल, सतीश रतूड़ी, बंसल लाल, बावन सिंह, गोपश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे।