28 अक्टूबर से होगा खेल महाकुंभ
युवा कल्याण प्रांतीय रक्षा दल की ओर से होगा खेल का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। युवा कल्याण पं्रातीय रक्षा दल के तत्वाधान में खेल महाकुम्भ का आयोजन 28 अक्टूबर से किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 31 अक्टूबर तक राजकीय स्पाट्स स्टेडियम कोटद्वार में होगी।
क्षेत्रीय युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षा दल अधिकारी रोहित कुमार बताया कि खेल महाकुंभ 2021 के तहत दुगड्डा में आयोजित खेल प्रतियोगिता में 28 अक्टूबर को अंडर 21 बालक-बालिका वर्ग, 29 अक्टूबर को अंडर 17 बालक वर्ग, 30 अक्टूबर को अंडर 17 बालिका वर्ग , 31 अक्टूबर को अंडर 14 न्याय पंचायत से चयनित प्रतिभागी बालक-बालिका व 31 अक्टूबर को बैडमिंटन की समस्त वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभागी जन्म से संबधिंत प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।