कंपनी के खिलाफ भड़के निवेशक व अभिकर्ता
रियल इस्टेट की कंपनी पीएसीएल पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रियल इस्टेट की कंपनी पीएसीएल पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए निवेशक व अभिकर्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने निवेशकों ने केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजते हुए उनका पैसा वापस दिलवाने के साथ ही कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कहा कि कंपनी डबल पैसे देने के नाम पर सैकड़ों व्यक्तियों से ठगी कर चुकी है।
मंगलवार को कंपनी में पैसा लगाने वाले निवेशक व अभिकर्ता जुलूस के रूप में तहसील परिसर में पहुंची। यहां कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निवेशक व अभिकार्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। निवेशकों व अभिकर्ताओं ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व कंपनी ने बचत राशि जमा करने वालों को सरकारी योजना के अनुसार जमा राशि पर दो गुना धन वापस करने का वादा किया था, इसके लिए बकायदा कंपनी ने निवेशकों के कई कागज भी अपने पास रहे। कंपनी का कहना था कि निवेशकों को बच्चों की पढ़ाई, दुर्घटना बीमा व व्यवसाय के लिए भी ऋण दिया जाएगा। कहा कि कंपनी चलाने वालों ने कंपनी का पंजीकरण भारत सरकार के पास होने की भी बात कही थी। कंपनी पर भरोसा कर कई व्यक्तियों ने उसपर अपना पैसा लगाया। निवेशकों ने कंपनी संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उनकी रकम वापस दिलवाने की मांग की है। कहा कि यदि जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो कंपनी के निवेशक व अभिकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। इस मौके पर विजय लक्ष्मी, कल्पना रावत, गजेंद्र सिंह रावत, कुलदीप राणा, सुलतान सिंह, राजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।