रोजगार मेले में हुआ 11 अभ्यर्थियों का चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में आईटीआई परिसर में मंगलवार को आयोजित रोजगार मेले में साक्षात्कार के पश्चात 11 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिन्हें मेला स्थल पर ही नियुक्ति पत्र भी जारी किया गया। सेवायोजना अधिकारी मुकेश प्रसाद रयाल ने बताया कि नोएडा स्थित मैन्यूफैक्चिरंग प्लांट में सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लि. ने राज्य के कक्षा 10वीं उत्तीर्ण 18 से 23 वर्ष के अभ्यर्थियों जिनके द्वारा वर्ष 2018 से 2019 तक विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों हेतु रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिसमें कुल 36 प्रतिभागियों का पंजीकरण किया गया। कहा साक्षात्कार के पश्चात 11 का चयन कर नियुक्ति पत्र दिए गए।