विद्यार्थियों को खिलाई कृमि मुक्ति दवाई ऐल्बेंडाजोल
रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत में किया कार्यक्रम का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत के 228 छात्र-छात्राओं को कृमि मुक्ति दवाई ऐल्बेंडाजोल खिलाई गयी। इस दौरान छात्र-छात्राओं से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की भी अपील की गई।
मंगलवार को आयोजति कार्यक्रम का प्रधानाचार्य हीरा सिंह तोमर व एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने छात्रों को दव खिलाकर शुभारंभ किया।
पुष्कर सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा 22 से 28 अक्टूबर तक चलाए जा रहे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत घर, स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक से उन्नीस वर्ष के बच्चों व किशोर-किशोरियों को कोविड-19 के सारे सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए कृमि मुक्ति दवा ऐल्बेंडाजोल खिलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण और खून की कमी हो जाती है, जिसके कारण बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास नहीं हो पाता। कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए हमें अपने घरों व आस-पास स्वच्छता बनाए रखने के साथ-साथ खुले में शौच नहीं करना चाहिए। शौचालय का इस्तेमाल कर शौच के बाद हाथों को साबुन से धोना चाहिए। इस दौरान 228 बच्चों को दवाई वितरित की गई। 5 साल से छोटे बच्चों को स्वयंसेवकों ने आशा कार्यकर्ती मंजू नेगी के साथ ग्राम धरासू मेंं, पुष्पा देवी के साथ ग्राम रणस्वा में, सुलेखा देवी के साथ मरड़ा-बुरसोली में दवाई वितरण में सहयोग किया।
फोटो: 8