विधायक ने किया मोक्षण-बैड़हाट मोटरमार्ग का शिलान्यास
115.95 लाख की लागत से होगा मोटर मार्ग का निर्माण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मोक्षण से बैडहाट तक पांच किमी मोटर मार्ग (लागत 115.95 लाख) का विधिवत शिलान्यास विधायक लैंसडौन महंत दलीप रावत द्वारा किया गया। विधायक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का लक्ष्य है पर्वतीय क्षेत्रों में प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ना है। गांव में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए भी सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है।
बुधवार को क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक दिलीप रावत का भव्य स्वागत किया ग्रामीणों ने कहा कि वह मोटर मार्ग निर्माण के लिए वर्षों से संघर्ष कर रहे थे। इस सड़क के बनने से मोक्षण, गुणिया, धौलपाणी, बैड़हाट आदि गांवों के ग्रामीणों को सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा। साथ ही हल्दूखाल बूंगी क्षेत्र के लोगों के लिए शंकरपुर रामनगर मार्ग की दूरी कम हो सकेगी। विधायक दलीप रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के संकल्प के साथ काम कर रही है। सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना है। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान मोक्षण व सोनिया देवी की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर नैनीडांडा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप, ब्लाक प्रमुख प्रशांत बछवाण, ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल, महामंत्री शशि ध्यानी, उपाध्यक्ष कमल किशोर ध्यानी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष एमडी रावत, संजय गौड़, जसपाल रावत, कैप्टन ध्यान सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष चमन सिंह, उम्टा न्याय पंचायत प्रभारी कुलदीप नेगी, पूर्व प्रधान गजे सिंह, भाजपा मंडल सोशल मीडिया प्रभारी दीनदयाल चतुर्वेदी आदि शामिल रहे।