नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
वन विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगे थे दो लाख रुपये
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। वन विभाग मेें नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से दो लाख रुपये ठगने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। व्यक्ति के खिलाफ जून माह में कोटद्वार कोतवाली में तहरीर दर्ज करवाई गई थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि 10 जून को वादी भगवार्न ंसह पुत्र स्व. कुंवर सिंह रावत निवासी उमरावनगर पदमपुर मोटाढाक ने थाने में तहरीर दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि देहरादून निवासी दीपक कुमार ने वन विभाग में उनके बेटे की नौकरी लगाने के नाम पर उनसे दो लाख रुपये लिए थे। बताया कि पैसे देने के बाद जब उन्होंने नौकरी के संबंध में दीपक से पूछा तो वह गोल-मोल जवाब देने लगा। लगातार संपर्क करने के बाद दीपक ने उनसे इस संबंध में बात करना ही बंद कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में तहरीर मिलते ही जांच के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। बुधवार सुबह पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार को देहरादून से गिरफ्तार किया। बताया कि अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, चेतन सिंह, अमरजीत, आबिद अली, थे।
फोटो: 2