अपात्रों के सफेद राशन कार्ड बनाने पर हंगामा
काशीपुर। ग्रामीण की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम को शिकायत तो झूठी मिली। अलबत्ता ग्रामीणों ने अफसरों के समक्ष अपात्रों के सफेद राशन कार्ड (बीपीएल) बने होने पर आपत्ति दर्ज कराकर जांच की मांग कर हंगामा कर दिया। टीम ने शनिवार को जांच करने का भरोसा दिलाकर अपना पीछा टुड़ाया।
ग्राम रायपुर के ग्रामीण राम सिंह ने राशन डीलर के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कहा था कि वह अपने बेटे के साथ मिलकर राशन हड़प कर रहा है। जांच को पहुंचे एडीओ पंचायत रईस अहमद, एडीओ दीप्ति सागर ने मामले में पड़ताल की तो शिकायत झूठी मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने टीम को घेरकर राशन कार्ड बनाने में बरती गई धांधली की शिकायत की। कहा विभाग ने उन लोगों के गरीबी रेखा से नीचे एवं अंत्योदय राशन कार्ड बनाए हैं, जिनके पास कई एकड़ भूमि है। आरोप लगाया कि कुछ लोग सरकारी नौकरी में भी हैं। ग्रामीणों ने ऐसे लोगों के कार्ड निरस्त कर पात्रों के कार्ड बनाने की मांग। टीम ने शनिवार को प्रकरण में जांच करने का भरोसा दिलाया। ग्राम प्रधान कमरूददीन ने बताया कि ब्लाक अफसरों की टीम शिकायत पर जांच करने आई थी। शिकायत झूठी निकली। ग्रामीणों ने उनसे राशन कार्डों को लेकर शिकायत की। यहां ग्रामीण हरजीवन सिंह, दिलशाद, शेर अली, मुख्तार अहमद, रईस अहमद कालू, राजकुमार, शेर सिंह, जमील अहमद आदि मौजूद रहे।