संवाददाता, नई टिहरी। पत्रकार वार्ता में दो महीनों में भी स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही व्यवस्था न सुधारने पर उठाये सवालनई नई टिहरी। टिहरी विधायक डा धन सिंह नेगी ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने सीएमओ के निष्क्रियता के चलते जिला अस्पताल बौराड़ी और क्वारंटीन सेंटरों में प्रोपर जांच न होने पर रोष जताया। विधायक ने कहा कि उन्होंने इस सम्बंध में सीएमओ कई पत्र भी लिखे हैं। लेकिन सीएमओ ने उसके बाद भी व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं किया। उन्होंने नव नियुक्त डीएम को इस बाबत व्यवस्थायें सुधारने को लेकर अवगत कराने की बात कही। पत्रकारों से बातचीत में विधायक नेगी ने बताया कि ग्रामीण क्वारंटीन सेंटरों में बिजली व पानी की प्रोपर व्यवस्था न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्वारंटाइन सेंटरों से शिकायतें आ रही हैं। क्वारंटाइनों की प्रोपर जांच नहीं हो रही है। चौदह दिन पूरे होने के बाद भी स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हो पा रहा है। जिससे साफ जाहिर होता है कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर गंभीर नहीं है। संक्रमण रोकथाम के प्रभावी कदम उठाते हुये स्वास्थ्य महकमा नहीं दिखता है। उन्होंने कहा कि सीएमओ की शिथिलता के कारण पीपीपी मोड वाले जिला अस्पताल लगातार मरीजों के साथ झड़पें हो रही हैं। लोगों को परेशानी हो रही है। कई स्थानों पर शिकायतें आई कि स्वास्थ्य परीक्षण के लिए क्वारंटीनों को दस-दस किमी दूर बुलाया जा रहा है। लाकडाउन के दो माह के अधिक समय में भी अब तक एनएनम व स्वास्थ्य कर्मियों को ग्लबस, सेनेटाइजर व मास्क नहीं मिल हैं। यूज एंड थ्रो वाले मास्क कर्मियों को दिये गये हैं। जो निरंतर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए नहीं हैं। इन्हें एन 95 मास्क दिये जाने चाहिए। स्वास्थ्य महकमें की लापरवाही के चलते विधायक ने आईसोलेशन व वेंटीलेटर की व्यवस्थ्याओं में तमाम खामियों को लेकर नाराजगी जाहिर की।