निबंध लेखन में तमन्ना ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस को बडे़ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में तमन्ना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना की एमकेवीएन इकाई के स्वयं सेवियों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल ने बताया कि पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता में श्रेया कण्डवाल ने प्रथम, लक्ष्मी भाकुनी ने द्वितीय, तमन्ना नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में तमन्ना नेगी, निधि, कशिश गुंसाई ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेवियों ने बढ-चढ़कर हिस्सा लिया। कहा कि रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति व समाज में एकता की भावना को बढाना है। तत्पश्चात विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी ने समस्त स्वयंसेवियों, शिक्षकों व विद्यालय परिवार के अन्य सभी सदस्यों को एकता व अखण्डता की शपथ दिलवाई। इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी, प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल, उपप्रधानाचार्य विपिन जदली, कार्यक्रम अधिकारी विपिन सिंह रावत, पुष्पा केष्टवाल, रेखा नेगी आदि उपस्थित थे।