दीप अध्यक्ष व अनिल बने मंत्री
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। को-आपरेटिव बैंक इॅपलाईज यूनियन की पुरनी कार्यकारणी को भंग कर नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष पद पर दीप चंद्र पाण्डेय व मंत्री पद पर अनिल कुमार डंडरयिाल को नियुक्त किया गया।
सोमवार को चौहान लॉज सतुपली में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से बैंक कर्मचारियों के वेतन निर्धारण, भुगतान करवाने व जिले में विकास कार्यों में पूर्ण सहयोग ,समर्थन देने का संकल्प प्रास्तव पारित किया गया। बैठक में अध्यक्ष पद दीप चंद्र पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमन मैंदोला, उपाध्यक्ष आशीष मघवाल, मंत्री अनिल कुमार डंडरियाल, वरिष्ठ सहायक मंत्री जितेंद्र सिंह नेगी, सहायक मंत्री द्वितीय बारू सिंह चौहान, संगठन मंत्री राहुल नेगी, कोषाध्यक्ष राजीव चौहान, लेखापरीक्षक प्रदीप रावत, सहायक लेखा परीक्षक चंदन सिंह चौहान को चुना गया। इस मौके पर अनीता रावत, सीमा, सुंधी , स्मृति थपलियाल, चंदन चौहान, सुशील कुमार, रोहित कुमार उपस्थित थे।