निश्चित स्थानों पर ही लगेंगी पटाखों की दुकानें,फायर ब्रिगेड भी तैयार
हरिद्वार। इस बार दीपावली पर पटाखों की दुकानें पुलिस प्रशासन द्वारा निश्चित स्थानों पर ही लग सकेंगी। पटाखों की बिक्री को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए अलग से स्थान चिन्हित किए हैं। संकरें बाजारों में पटाखों की दुकानें लगाने पर रोक लगाई गई है। आग लगने की घटनाओं को रोकने फायर ब्रिगेड की और से भी तैयारियां की गयी हैं। फायर बिग्रेड की टीमों में बढ़ोतरी की गयी है। गौरतलब है कि हर बार नियमों को दरकिनार कर पटाखों की दुकानें लगाई जाती है। जिससे कई बार आग लगने की घटना होने पर फायर ब्रिगेड की टीम का मौके पर पहुंचना मुश्किल होता है। इसको देखते हुए विभाग की और व्यापक तैयारियां की गयी हैं। पटाखा बाजार के लिए स्थान चिन्हित करने के साथ अतिरिक्त टीमों को तैयार किया गया है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। पटाखा बाजार खुले स्थान पर ही लगेंगे। फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ियों के अलावा छोटी गाड़ियों को भी तैयार रखा गया है। सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि जिस स्थान के लिए लाईसेंस निर्गत किया गया है। पटाखे की दुकान उसी स्थान पर लगेंगी। आग लगने की घटनाओं को देखते हुए सभी फायर स्टेशन को तैयार रखा गया है।