मौसम सूचना व वर्षा मापन यंत्र स्थापित करने की मांग की
स्यूंसाल गांव के ग्रामीणों ने काबीना मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को भेजा पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। स्यूंसाल गांव के ग्रामीणों ने थलीसैण ब्लॉक के चौथान में मौसम सूचना, वर्षा मापन आपदा प्रबंधन तंत्र स्थापित करने की मांग की है। ग्रामीणों ने आपदा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को ज्ञापन भेजकर चौथान के पांच स्थानों में आपदा प्रबंधन तंत्र स्थापित करने की मांग की है।
आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को भेजे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि कुछ वर्षों से चौथान में अतिवृष्टि व भूस्खलन जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। मानसून सीजन में भी पहले 28 जुलाई को दुमड़ी कोट, मल्ली डडोली क्षेत्र में और 6 सितंबर को स्यूंसाल गांव क्षेत्र में अतिवृष्टि से कई किसानों के खेतों, फसलो, गांव की सार्वजनिक संपति को अत्यधिक नुकसान हुआ है। 23 जून 2019 को मासों क्षेत्र में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ था। कहा कि ग्रामीणों में बारसात में हमेशा अतिवृष्टि से अनहोनी होने वाले तबाही का भय लगा रहता है। कहा कि क्षेत्र में भारी बारिश संबंधी जानकारी देने व बारिश मापने की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं है। इसी तरह आपदा से बचाव संबंधी जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने आपदा मंत्री से चौथान क्षेत्र में लोगों को अतिवृष्टि की समय से जानकारी पहुंचाने के लिए मौसम सूचना केंद्र, क्षेत्र में पांच स्थानों पर वर्षा मापन यंत्र स्थापित करने व ग्रामीणों को आपदा से बचाव संबंध में जागरूकता, प्रशिक्षण में कार्यक्रमों को आयोजित करने मांग की है।