जोशीमठ में कांग्रेसियों ने पैट्रोल पम्प में किया प्रर्दशन
चमोली। पेट्रोल, डीजल एवं एलपीजी के बढ़ते दाम और महंगाई के खिलाफ जोशीमठ में कांग्रेसियों ने पेट्रोल पंप में धरना दिया और केन्द्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने नगर एवं ब्लक कमेटी के नेतृत्व में धरना देकर कहा कि केन्द्र सरकार महंगाई के मोर्चे पर लगातार विफल है। लेकिन केन्द्र एवं प्रदेश सरकार मात्र वोट बैंक की राजनीति कर आम लोगों की परवाह नहीं कर रही है।
कांग्रेस के ब्लक अध्यक्ष हरीश भंडारी, नगराध्यक्ष रोहित परमार, ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम भुजवांण ने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई के बोझ तले पिस रही है लेकिन प्रधानमंत्री केदारधाम में आकर फोटो सेशन करवा रहे हैं जो धार्मिक स्थ्लों, तीर्थ पुरोहितों एवं धर्मावलंबियों पर कुठाराघात है। नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, प्रमुख हरीश परमार ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार हर मोर्चे में विफल है। तीन तीन मुख्यमंत्रियों के बोझ तले इस प्रदेश को दबाया गया है। कहा कि जोशीमठ जैसे सिमान्त क्षेत्र के लिए पिछले पांच वर्षों में कोई भी विकास का कार्य नहीं किया गया है। इस अवसर पर प्रमुख हरीश परमार, हरीश भंडारी, रोहित परमार, विक्रम भुजवांण, कुशलानन्द बहुगुणा, ठाकुर राणा, प्रदीप भट्ट वैभव सकलानी, सतीश डिमरी, रजनीश पंवार, हिमांशू नैनवाल, महेन्द्र नंबूरी, शंकर राणा, विक्रम फर्सवांण, यशपाल डुंगरियाल आदि मौजूद रहे।