आठवें दिन भी धरने पर डटे रहे कानूनगो
नौ सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील में जारी रहा धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नौ सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर उत्तराखण्ड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ का धरना आठवें दिन भी जारी रहा। संघ ने प्रदेश सरकार से जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग की है। कहा कि मांगों को लेकर शासनादेश जारी नहीं होने तक उनका कार्यबहिष्कार जारी रहेगा।
सोमवार को रजिस्ट्रार कानूनगो संघ ने कोटद्वार तहसील में धरना दिया। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि लंबित मांगों को लेकर जनपद के सभी रजिस्ट्रार कानूनगो पिछले आठ दिन से पूर्ण कालिक कार्यबहिष्कार पर हैं। कहा कि प्रदर्शन के लिये तीन स्थान राजस्व परिषद देहरादून, जनपद मुख्यालय पौड़ी, व तहसील कोटद्वार चयनित किये गये हैं। जब तब सरकार द्वारा उनकी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर शासनादेश जारी नही किया जाता तब तक कार्यबहिष्कार जारी रहेगा। उन्होनें कहा कि रजिस्ट्रार कानूनगो की हड़ताल के कारण दूर दराज से आये ग्रामीणों के कार्य नही हो पा रहे हैं। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि तहसीलों में नकल खाता खतौनी, दाखिल खारिज, स्वामित्व योजना, निर्वाचन व अन्य कामकाज ठप हो गये हैं। जब तक सरकार मांगों को लेकर सकारात्मकता नहीं दिखाती उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, कैलाश मंद्रवाल, दीपक वेदवाल, देवकी नंदन नौटियाल, अंकित वर्मा उपस्थित थे।