शारदानाथ घाट के पुननिर्माण पर जताई खुशी
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। शारदानाथ घाट के पुनर्निर्माण व शिलान्यास पर लॉयन्य क्लब श्रीनगर ने खुशी जताई है। क्लब के अध्यक्ष राजीव विश्नोई ने कहा कि शहर के हित के लिए उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत द्वारा कराए जा रहे इस कार्य से श्रीनगर को एक और उपलब्ध हासिल होगी। कहा इससे गंगा आरती को भी नया स्वरूप मिलेगा। उन्होंने मंत्री डा. रावत को ज्ञापन देकर श्रीनगर से पानी के मीटर हटाए जाने की मांग भी की।