दोबारा मौका मिला तो श्रीनगर की बदलेगी तस्वीर : धन सिंह
शारदानाथ घाट में आयोजित कार्यक्रम में बोले काबीना मंत्री धन सिंह रावत
जयन्त प्रतिनिधि
श्रीनगर गढ़वाल। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि वह श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के बेहतर विकास को लेकर कार्य कर रहे हैं। यदि उन्हें दोबारा मौका मिलता है तो वह श्रीनगर की तस्वीर बदल देंगे।
शारदानाथ घाट पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान काबीना मंत्री ने यह बात कही। उन्होंन कहा कि यदि जनता ने उन्हें एक और मौका दिया तो वह श्रीनगर में सी-प्लेन उतारेंगे। इसके लिए श्रीनगर परियोजना की झील में अपार संभावनाएं हैं। श्रीनगर में पानी की मीटरों से हो रही समस्या के समाधान के लिए एक डेढ़ महीने के बाद वह श्रीनगर के लोगों को 20 हजार लीटर पानी फ्री उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि 15-20 दिन बाद आंचल डेरी से डांग होते हुए श्रीकोट तक ठंडी सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। कहा उन्होंने बांध से जनता को शुद्ध पानी उपलब्ध कराया है। साढ़े चार साल के कार्यकाल में से ढाई साल में ही उन्होंने 25 बड़े काम किए हैं। जिन्हें कांग्रेस 70 सालों में नहीं कर पाई। कहा वह श्रीनगर को स्मार्ट सिटी बनाना चाहते हैं। कहा यदि जनता ने साथ दिया तो वह 2022 में श्रीनगर में डिग्री कॉलेज भी खोलेंगे। वह देवलगढ़ पर्यटन सक्रिट बना रहे हैं। जिस पर 25 करोड़ रूपए खर्च होने हैं। 27 मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए पांच करोड़ रूपए दिए हैं। कहा उनकी कार्ययोजना में श्रीनगर में रामलीला मैदान को भव्य बनाना भी शामिल है।