डीएम ने दिये आयुष रक्षा किट को प्राथमिकता से वितरित करने के निर्देश विभिन्न विभागों में तैनात 250 कार्मिकों को भेंट की आयुष रक्षा किट
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। काविड-19 के दृष्टिगत मंगलवार को आयुष विभाग द्वारा जनपद स्थित कार्यालयों में तैनात कार्मिकों को आयुष रक्षा किट (रोग प्रतिरोधक औषधी) वितरित की गई। जिला आयुर्वेद यूनानी अधिकारी पौड़ी ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल को आयुष रक्षा किट भेंटकर किट वितरण का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने जिला आयुर्वेद यूनानी अधिकारी को निर्देशित किया कि जनसामान्य एवं कोरोना वारियर्स को आयुष रक्षा किट (रोग प्रतिरोधक औषधी) को प्राथमिकता से वितरित करें।
जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी सुभाष चन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत एवं आयुष मंत्री डा. हरक सिह रावत के निर्देशन पर आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड द्वारा पूरे राज्य में आयुष रक्षा किट (रोगप्रतिरोधक औषधी) जनसामान्य एवं कोविड वारियर्स को नि:शुल्क वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि आयुष रक्षा कीट में औषधी सेवन करने की जानकारी दी गई है। किट के भीतर अश्वगंधा वटी, संशमनी वटी तथा इम्यूनिटी क्वाथ चूर्ण मौजूद है। जिसे नियमित 15 दिनों तक सेवन किया जाना है। उन्होंने कहा कि जिला आयुष टीम द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय में कार्यालय जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल, कार्यालय आयुक्त गढ़वाल, अपर निदेशक शिक्षा, ग्राम्य विकास, अपर निदेशक माध्यमिक, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला युवा कल्याण, कार्यालय ग्राम्य विकास निदेशालय आदि कार्यालयों में 250 से अधिक किटों को वितरण किया गया है। टीम में डा. रिजु जखमोला, चीफ फार्मासिस्ट दिनेश प्रसाद थपलियाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दिनेश पुरोहित सहित संबंधित कार्मिक मौजूद थे।