कांग्रेस कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने चम्पावत पहुंचीं राजस्थान विधायक
चम्पावत। राजस्थान के सवाई माधोपुर विधायक व कांग्रेस की जिला प्रभारी इंदिरा मीणा ने अचानक चम्पावत पहुंचकर कार्यकर्ताओं और आम जनता की नब्ज टटोली। यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बैठक चुनाव की तैयारियों पर मंथन किया। इस दौरान चम्पावत लोहाघाट के कई कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए भी प्रभारी के सामने दावा पेश किया। दो दिन के दौरे के बाद वह अपनी सर्वे रिपोर्ट आला कमान को सौंप देंगीं।
बुधवार को चम्पावत और लोहाघाट दोनों ही विधान सभाओं के कार्यकर्ता उनके मिलने पहुंच रहे थे। पत्रकार वार्ता में विधायक मीणा ने बताया कि सोनिया और राहुल गांधी ने उन्हें विस चुनाव के मद्देनजर चम्पावत का जिला प्रभारी नियुक्त किया है। बताया कि वह यहां पर कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मिलकर फीडबैक ले रही हैं। बताया कि जनता और कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर चम्पावत जिले की दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत निश्चित है।