हल्द्वानी में बनेगी प्रदेश की पहली आईटी अकादमी: धामी
हल्द्वानी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में प्रदेश की पहली आईटी अकादमी की स्थापना करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के परिसर में इस अकादमी का निर्माण होगा। पंडित नारायण दत्त तिवारी की जन्मस्थली बल्यूटी गांव को जाने वाली सड़क अब उनके नाम से नाम से जानी जाएगी। हल्द्वानी मिनी स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में शेड का निर्माण कराया जाएगा।
हल्द्वानी में राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित पहले उत्तराखंड महोत्सव में मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं कीं। उन्होंने सबसे पहले नैनीताल रोड स्थित शहीद सैनिक स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीद सैनिकों को श्रद्घांजलि दी। इसके बाद मिनी स्टेडियम में रोजगार मेले का शुभारंभ किया। स्टेडियम में लगी मंडल स्तरीय प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया। यहां जनसभा में मुख्यमंत्री धामी ने राज्य खाद्य योजना के तहत आवंटित होने वाले खाद्यान पर प्रदेश के राशन विक्रेताओं का लाभांश 18 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये प्रति कुन्तल करने की घोषणा की। राज्य कर्मचारियों की तरह निगम कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी उनके बोर्ड के अनुमोदन के बाद 17 से 28 प्रतिशत करने, मिशन ब्लैकटाप के तहत प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए मिशन मोड में कार्य करने की घोषणा की।