तीन दिवसीय मद्महेश्वर मेले के आयोजन को लेकर ऊखीमठ में हुई बैठक
रुद्रप्रयाग। ऊखीमठ में लगने वाले तीन दिवसीय मद्महेश्वर मेले के आयोजन को लेकर ब्लक सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर बाबा की डोली के ऊखीमठ आगमन पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। बीते वर्ष कोरोना महामारी के चलते मेले का आयोजन नहीं हो पाया। इस वर्ष 24 से 26 नवम्बर तक मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले के सफल आयोजन के लिए सांस्तिक समिति, प्रचार प्रसार समिति, खेल कूद समिति, अनुशासन समिति, आय व्यय समिति का गठन किया गया। मद्महेश्वर मेला अपनी पौराणिकता व धार्मिकता के कारण बहुत ही प्रसिद्घ है,प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में लोग मेले में पहुंचते हैं। इस वर्ष भगवान की डोली विभिन्न पड़ावों से होते हुए 25 नवम्बर को ऊखीमठ पहुंचेगी। मेले में उत्तराखंड के सुप्रसिद्घ लोक गायकों के साथ स्थानीय विद्यालयों, महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों के द्वारा विभिन्न सांस्तिक कार्यक्रम किए जाएंगे। साथ ही वलीबाल व बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। पूर्व की भांति इस बार भी मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टल लगाए जाएंगे। नपं अध्यक्ष विजय राणा ने कहा कि मेले के आयोजन के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने सभी लोगों से सहयोग की अपील की। इस मौके पर नपं अध्यक्ष विजय राणा, पंचगाईं समिति अध्यक्ष रघुवीर पुष्पवान, प्रधान संदीप पुष्पवान, गुड्डी देवी, सभासद प्रदीप धर्मवान, बबी रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट, सचिव प्रकाश रावत, कोषाध्यक्ष कैलाश पुष्पवान, महामंत्री विजेंद्र नेगी, दिनेश तिवारी, जगदीश लाल, रेखा रावत, राधेलाल आर्य, राकेश तिवारी, राजकुमार तिवारी, संतोष शैव, तेजप्रकाश त्रिवेदी, कर्मबीर कुंवर, पवन राणा, नागेंद्र राणा, मनवर नेगी, मुकेश त्रिवेदी आदि थे।