कोटद्वार में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में बोले गढ़वाल सांसद
चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से की एकजुट होने की अपील
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार का डबल इंजन प्रदेश की तस्वीर बदल रहा है। सरकार गांव-गांव को सड़क से जोड़ने के साथ ही मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने का काम कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एकजुट होने की अपील की।
गुरुवार को प्रेक्षागृह में कोटद्वार, यमकेश्वर व लैंसडौन विधानसभा का संयुक्त प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार आमजन के हित को देखते हुए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। पिछले साढ़े चार वर्षो में केंद्र व प्रदेश सरकार ने मिलकर उत्तराखंड की तस्वीर बदली है। आज तेजी से गांव-गांव को सड़क से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। महिलाओं के लिए विशेष योजना चलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। मोदी सरकार के नेतृत्व में जल्द ही चारधाम ट्रेन से जुड़ने वाला है। यदि प्रदेश व केंद्र में भाजपा की सरकार रही तो वह दिन दूर नहीं होगा जब कोटद्वार से श्रीनगर ट्रेन संचालन होगा। कहा कि सरकार की योजनाएं प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए कार्यकर्ताओं को अभियान चलाना होगा। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने कहा कि अब चुनाव के लिए बहुत कम समय बचा हुआ है। ऐसे में कार्यकर्ताओं को बूथ लेबल से संगठन की मजबूती के लिए काम करना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर रोज संगठन से दस से अधिक लोगों को जोड़ने की अपील की। कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही आगामी विधानसभा चुनाव में दोबारा भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार बनेगी। इस मौके पर गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजेंद्र अण्थ्वाल, प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विजय लखेड़ा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, ऋषि कंडवाल, जगमोहन सिंह रावत, बीरेन्द्र सिंह रावत, धीरेन्द्र सिंह चौहान, मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, डॉ.नंद किशोर ढौंडियाल, प्रदीप सैनी आदि मौजूद रहे।