गणतंत्र दिवस पर राजा भरत की झांकी दिखाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि, कोटद्वार। उत्तराख्ांड राज्य निर्माण आंदोलनकारी की ओर गणतंत्र दिवस पर शेरनी के बच्चे के दांत गिनते हुए भरत की झांकी दिखाने की मांग की गई है। इस संबंध में उन्होनें उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है।
शनिवार को ज्ञापन सौंपते हुए उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी नंदलाल धनगर ने कहा कि राजा भरत की क्रीड़ा स्थली कण्वाश्रम को राष्ट्रीय पहचान दिलवाने के लिये आने वाले गणतंत्र दिवस की परेड में शेरनी के बच्चे के दांत गिनते हुए राजा भरत की झांकी दिखाई जाए। कहा कि हम पिछले कई वर्षों से इस मांग को उठा रहे हैं। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से अग्रेजों के नाम पर रखे गये शहरों, रेलवे स्टेशनों, सड़कों व अन्य जगहों के नाम बदलने की भी मांग की है। कहा कि इन जगहों का नाम देश के अमर शहीदों के नाम पर रखा जाना चाहिए। उन्होनें देश के सभी धार्मिक स्थलों पर होने वाली प्रार्थना अजान, भजन व किसी भी प्रकार के कार्यक्रम से पहले लाउडस्पीकरों पर राष्ट्रगान बजाने की मांग की है। साथ ही अभिव्यक्ति के नाम पर देशद्रोही नारे लगाने व सार्वजनिक संपति को नुकसान पहुंचाने वालों पर कठोर कार्यवाही की भी मांग की है।त, अनिल नेगी को मनोनीत किया गया।